Motorola edge 60 ultra features price
Latest Smartphones Tech Updates

Motorola Square Camera वाला Motorola edge 60 ultra features price : 7000mAh का धसू स्मर्टफ़ोने

डिजाइन

इन दिनों स्मार्टफोन इंडस्ट्री में कई सारे स्मार्टफोन लॉन्च होते जा रहे हैं। मोटोरोला स्मार्ट फ़ोन इंडस्ट्री मैं अपने बेहतरीन स्मार्टफोन फ्लैगशिप डिवाइस के कारण उन्नततीय मुकाम पर पहुँच चुका है। मोटोरोला एडज 50 अल्ट्रा लॉन्च के बाद, अब आगे आने वाले दिनों में इसका सक्सेस वर्जन मोटोरोला एडज 60 अल्ट्रा एक चर्चा का विषय बन गया है। यह स्मार्टफोन 2025 मिड में लॉन्च होने की अनुमान जताई जा रही है। लीक्स के अकॉर्डिंग यह स्मार्टफोन का लुक कुछ हद तक आईफोन जैसा होगा। यहाँ स्मार्टफोन का फ्रंट स्क्रीन और बैकपैनल पिछले साल लॉन्च हुए इसके प्रीवियस स्मार्टफोन जैसा फ्लैट हो सकता है। यह स्मार्टफोन के लीग्स और रूमर्स देखने में हमें यह पता चलता है कि पीछे की तरफ तीन कैमराज होंगे। यह स्मार्ट फ़ोन फ्लैगशिप लेवल वाले स्मार्टफोन को टक्कर देगी।

डिस्प्ले

हर कोई उपभोक्ता अपने स्मार्ट फ़ोन में डिस्प्ले बड़ी और ब्राइट कलर डिस्प्ले चाहता है। इन्हीं सभी बातों को मद्दे नजर रखते हुए इस साल 2025 मैं मोटोरोला एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। कि डिस्प्ले को देखते ही यूज़र को फ़ोन जोड़ने का मन ही नहीं करेगा। वैसे भी आजकल लोग अपने रिश्तेदार से ज्यादा फ़ोन के साथ अपना समय गुजारते हैं तो इसी कारण वश स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी एहेम भूमिका निभाता है। रूमर्स के मुताबिक मोटोरोला एड्स 60 अल्ट्रा में 6.7 इंचेस का बिग डिस्प्ले होगा। इस साल मोटोरोला के इस नए वैरिएंट वाले स्मार्टफोन में हमें HDR 10+ की 10 Bit कलर सपोर्ट देखने मिल सकता है। अगर 310 हर्ट्स सैंपल रेट हुवी तो गेमिंग करने वाले यूज़र के लिए काफी अच्छी बात होगी।

परफॉरमेंस

स्मार्टफोन का परफॉरमेंस अगर देखा जाए तो पिछले लॉन्च हुए मोटोरोला के सभी स्मार्ट फ़ोन मैं तगड़ी अच्छी परफॉर्मेंस दी गई थी तो हम ये मान के चल सकते हैं कि आगे आने वाले Motorola Edge 60 Ultra स्मार्टफोन में भी हमें कई दुगुनी पावरफुल प्रफॉर्मेंस होगी। पिछले साल Motorola Edge 50 Ultra स्नैपड्रैगन एट जैन थ्री प्रोसेसर के साथ आई थी, तो इस के अपग्रेडेड वर्जन मैं स्नैपड्रैगन एट इलीट टू होने की रिपोर्ट सामने आई है। दिग्गज गेमिंग करने वालों के लिए यह खुशखबरी की बात है।

कैमरा

आप देख सकते हो हाल ही में लीक हुए रिपोर्ट्स के मुताबिक कैमरा लुक काफी प्रीमियम दिख रही है। बैकसाइड ट्रिपल रियर कैमरा पर जो स्क्वेर कटआउट आया है, वो देखने में काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। आप कह सकते हो आइ कैचिंग कैमरा लुक। फ्रंट कैमरा अगर 100 मेगापिक्सल का होगा तो बीच का कैमरा 50 मेगापिक्सल का, अब अंत में सबसे नीचे वाला कैमरा 20 मेगापिक्सल होगा।

बैटरी

किसी भी स्मार्टफोन में एक बढ़िया परफॉरमेंस होना कितना अहम है उतना ही अहम बढ़िया बैटरी बैकअप होना भी है। एक स्मार्ट फ़ोन अगर लॉन्च होती है तो उसका प्रोसेसर, कैमरा, डिस्प्ले अच्छा है, लेकिन बैटरी ही अच्छी और लॉन्ग रन वाली ना हो तो क्या फायदा। आशा करेंगे कि स्मार्टफोन निर्माता इस वाले वेरिएंट में एक बड़ी बैटरी देंगे जो कि लगभग 7000mAh से कम नहीं होगी।

प्राइस इन इंडिया।

2024 में लॉन्च हुई मोटोरोला एडज 50 अल्ट्रा की कीमत ₹50,000 थी। इसी के आधार पर 2025 में आने वाल सक्सेसर स्मार्टफोन भी एक उन्नत लेवल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने के कारण स्मार्टफोन की कीमत 60,000 हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *