डिज़ाइन
रियल में 13 सीरीज भारत के अंदर मोस्ट पॉपुलर सीरीज बन चुका है। इसी का सक्सेस कर स्मार्टफोन रियलमी 14 सीरीज भारत मैं जल्द से जल्द लॉन्च हो सकता है। मार्केट के अंदर जीतने भी डिजाइंस अवेलेबल हे, उन सबसे हटकर रियल में 14 सीरीज की डिजाइन होने वाला है। कैमरा के अप एंड डाउन साइड में एक एक लाइन स्ट्रिप्स हो सकता है। कैमरा की बुम्पिनेस्स थोड़ी ज्यादा ही लग सकता है। कुल मिलाकर बैक साइड में तीन कैमरा सेंसर्स होंगे तो ठीक उसी के बाजू में डुअल टोन एलईडी फ्लैश। बैक् लेदर फिनिशिंग होगा, मेटैलिक ऐल्युमिनियम की फ्रेमिंग। और ठीक कैमरा के नीचे रियल में की ब्रांडिंग लोगों। फ्रंट साइड सैमसंग जैसी कर्व डिस्प्ले मिल सकती है। पंच होल सेल्फी कैमरा और न के बराबर बेजल्स होंगे।
डिस्प्ले
मोस्ट पॉवरफुल डिस्प्ले, OLED एलटी पीओ टू एक्स वाली 1.8 के रेज़ोल्यूशन्स का 6.78 इंचेस बड़ी अमोलेड डिस्प्ले स्मार्टफोन में होगी। 3000 नेट्स की है पिक ब्राइटनेस।900 नेट्स की टच सैंपलिंग रेट, HDR 10 प्लस की सपोर्ट। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास फाइव इस्तेमाल में लिया जा सकता है। स्क्रीन के ऊपर बहुत ही छोटे बेजल्स होने वाली है। जो डिस्प्ले की एक्सपिरियंस को 100 गुना बढ़ा देगा। ₹30,000 के अंदर।एक बढ़िया क्वालिटी की डिस्प्ले साबित हो सकती है।
कैमरा
दो बड़े कैमरा सेंसर्स होंगे तो और एक छोटी कैमरा सेंसर, टोटल तीन कैमरा सेंसर बैकसाइड में होंगे। ₹30,000 के अंदर वन इंच कैमरा सेंसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन रियलमी 14 सीरीज हो सकता है। 250 मेगापिक्सल्स की प्राइमरी कैमरा सेंसरतो 50 मेगापिक्सल्स की अल्ट्रा वाइड ऐंगल कैमरा सेंसर और तीसरी आठ मेगापिक्सल्स की कैमरा साइन सर। जिससे फ़ोर के 120 FPS वीडियो रिकार्डिंग करने की सुविधा दी जा सकती है। फ्रंट साइड में 32 मेगापिक्सल्स की बेस्ट सेल्फी कैमरा मिल सकती है। जिससे फ़ोर के 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। पोट्रेट शॉट्स लेने वालों के लिए बैकसाइड में एआइ मोड्स भरपूर इस्तेमाल में ले सकोगे।
परफॉरमेंस
सुपर फास्ट परफॉरमेंस स्मार्ट फ़ोन के अंदर मिलेगा। मीडियाटेक की डेंसिटी 9200 प्रोसेसर मिल सकता है। जो BGMI जैसे बड़े गेम्स को भी बहुत ही स्मूथ रन करने में सक्षम है। प्रोसेसर बैटरी एफिशिएंट के लिए भी बहुत ही अच्छी माना जा रहा है। ये 5G वाला प्रोसेसर तो है ही और मेनली चार वेरिएंट के साथ स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। सिक्स जीबी राम, एट जीबी राम, 12 जीबी राम और 16 जीबी राम। वैसे ही स्टोरेज 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और शायद वन टेराबाइट की भी ऑप्शन हो सकती है।अलग से माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हो अप टु वन टीबी तक।
बैटरी
चाहे वो फ्लैक्सी स्मार्टफोन हो या फिर मिड रेंज स्मार्टफोन, सारे स्मार्टफोन्स मैं 5000 से 6500 mAh बैटरी परफॉर्मेंस आम बात बन गई। रियलमी ने रिसेंटली 300 वोल्ट की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को शो केस किया था। रियलमे के इस वाले फ़ोन में 6500mAh बैटरी परफॉर्मेंस मिले गी तो। 300 वोल्ट की दुनिया की फास्टेस्ट सुपर फास्ट चार्जर मिल सकता है। यूएसबी टाइप सी पोर्ट यूएसबी टाइप सी टू टाइप ए केवल होगा।
रिलीज डेट इन इंडिया
जैसे रियल में 14 सीरीज के लीक सौर रूमर्स निकलकर सामने आ रहे हैं। ये हमको हिंट दे रहा है कि रियलमी 14 सीरीज बहुत ही जल्द लॉन्च होने वाला है। सबसे पहले चीन के अंदर लॉन्च होगा और बाद में ग्लोबल मार्केट के साथ साथ भारत मैं भी लॉन्च हो सकता है।